बिरसानगर में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मायके वालों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित आल्मंड ब्लॉक के आस्था ट्वीन सिटी में गुरुवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान बरखा अग्रवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार बरखा अग्रवाल की शादी वर्ष 2010 में मुकेश अग्रवाल से हुई थी। बरखा दो बच्चों के साथ जमशेदपुर में रहती थीं, जबकि उनके पति सिंगापुर में नौकरी करते हैं और हाल ही में छुट्टी पर घर आए थे।
मृतका के भाई वरुण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार रात बरखा ने साड़ी के सहारे फांसी लगाई। उन्हें घटना की सूचना ससुराल की ओर से दी गई। जब वे मर्सी अस्पताल पहुंचे तो वहां ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।
मायके वालों का आरोप है कि बरखा को लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी और इसी तनाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया। वहीं, मृतका के पति ने इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि बरखा के शव को पड़ोसियों और जेठानी की मदद से नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।













