Crime

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पत्नी और बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

News Lahar Reporter

चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत पारगामा पंचायत के चुनचुरिया गांव के टोला जामडीह में सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धनंजय दास के रूप में हुई है, जो अपने गांव बेलडीह (थाना बोड़ाम, जिला पूर्वी सिंहभूम) से पत्नी को लाने के लिए कुकड़ू की ओर जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तालाब के समीप घुमावदार मोड़ पर पश्चिम दिशा (कुकड़ू) से आ रही एक खाली डंपर गाड़ी ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धनंजय दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया।

इधर, मृतक की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ कुकड़ू में पति के आने का इंतजार कर रही थी। जब मोबाइल पर हादसे की सूचना मिली तो वह अपने पिता के साथ घटनास्थल पहुंची और बच्चों के साथ बिलख-बिलखकर रोने लगी। यह दृश्य देख आसपास के लोग भी भावुक हो उठे।

सूचना मिलते ही नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार डंपर का नंबर मिल गया है और वाहन की पूरी जानकारी परिवहन विभाग से मंगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी चालक के खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

संतन कुमार तिवारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मृतक के आश्रितों को व्हीकल एक्ट के तहत उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन विशेष प्रयास करेगा। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Posts