Crime

कदमा में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की थी लूट, SIT ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 02 में हुई बड़ी लूटकांड की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वादी दीप राज दास ने 11 अक्टूबर 2025 को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 09 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे 7 से 8 हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुसे। आरोप है कि अपराधियों ने घरवालों को एक कमरे में बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपये के जेवर और कीमती सामान लूट लिए। घटना को लेकर कदमा थाना कांड संख्या 96/25 दर्ज कर मामला दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और पेशेवर तरीके से जांच करते हुए इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में शामिल हैं:

1. गुड्डू पाजी उर्फ श्रवण कुमार निर्मलकर, पिता – पुनीत निर्मलकर, पता – लोको कॉलोनी मछुआ बस्ती, थाना परसुडीह
2. विजय उर्फ विशाल सवैया, पिता – स्व. सिलाई सवैया, पता – सोमाय झोपड़ी, थाना बागबेड़ा
3. शिवम कालिंदी, पिता – उत्तम कालिंदी, पता – पावड़ा नर्सिंगगढ़, थाना धालभूमगढ़

सभी अभियुक्त जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH05DZ5A10 बताया गया है।

पुलिस ने खुलासा किया कि तीनों अभियुक्तों का पूर्व में भी हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। इससे पहले SIT टीम इस मामले में पांच अन्य अपराधियों को भी जेल भेज चुकी है।

छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक सन्नी वर्धन, कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चन्द्र सिन्हा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

 

Related Posts