Crime

साकची में SBI के सामने चाय की तीन दुकानों में चोरी, बैट्री-इनवर्टर समेत हजारों का सामान गायब

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र में बंगाल क्लब से पुरानी किताब मार्केट जाने वाली सड़क पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के सामने चाय की तीन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। देर रात अज्ञात चोरों ने तीनों टपरियों का ताला तोड़कर बैट्री, इनवर्टर और अन्य सामान चोरी कर लिया।

पारडीह चौक के पास रहने वाले संदीप ने करीब छह महीने पहले यहां सड़क किनारे चाय की दुकान शुरू की थी। संदीप के छोटे भाई अनुज के अनुसार, चोर उनकी दुकान से बैट्री, इनवर्टर, बर्तन और अन्य सामग्री लेकर भाग निकले। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 35,000 रुपए बताई गई है।

संदीप की दुकान के बगल में एक महिला की चाय दुकान है। उसकी दुकान से भी चोरों ने हजारों का सामान उठा लिया। वहीं, इसी लाइन में अमन की चाय दुकान से भी चोरों ने कई जरूरी सामान पार कर दिया।

घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। साकची थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

 

Related Posts