चांडिल में AJSU की कोल्हान स्तरीय बैठक सम्पन्न, घाटशिला उपचुनाव में NDA जीत की रणनीति तैयार
 
                                                News Lahar Reporter
चांडिल (झारखंड) : आजसू पार्टी की कोल्हान स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक चांडिल में आयोजित की गई। बैठक में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जीत की रणनीति पर विस्तृत मंथन किया गया।
बैठक में आजसू सुप्रीमो और केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस झारखंड की जनता के बीच विभाजन की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन आजसू और एनडीए गठबंधन मिलकर इसे नाकाम करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है, और इसके लिए बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय किया जाएगा।
बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, वरिष्ठ नेता हरेलाल महतो, तथा पार्टी के अन्य कई बड़े पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने मिलकर उपचुनाव में मजबूत अभियान चलाने का संकल्प लिया।


 
							 
							









