डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
 
                                                News Lahar Reporter
गुवा
डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह के मार्गदर्शन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर चिड़िया थाना प्रभारी वाहिद अंसारी एवं पुलिस जवानों के साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और एकता दौड़ में भाग लेकर एकता और अखंडता का संदेश दिया। उन्होंने कहा किआज हम जिस विशाल भारत को देखकर गर्व महसूस करते हैं, उसकी कल्पना भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के बिना पूरी नहीं हो सकती थी. यह देश के छोटे-छोटे रजवाड़ों और राजघरानों को एक-एक करके भारत में सम्मिलित करने वाले सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व कौशल का ही परिणाम है.सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी कार थे.

लौह पुरुष सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं. प्रत्येक भारतीयों को सरदार वल्लभभाई पटेल की कुर्बानी को याद कर सच्चे दिल से नमन करना चाहिए ।इस अवसर पर वरीय हिंदी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और ने भारत को एक सूत्र में पिरोया है। वहीं अंग्रेजी शिक्षक तन्मय चटर्जी एवं क्रीडा शिक्षक सुमित सेनापति ने कहा कि राष्ट्रीय एकता ही सच्ची देशभक्ति है। सभी को राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

अंग्रेजी शिक्षिका संजू कुमारी ने कहा कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को साल 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई थी। इसका उद्देश्य नागरिकों में एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए और राष्ट्रीय एकता के संकल्प को दोहराया।

डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय,मोमिता मजूमदार,वर्षा विश्वकर्मा, सिन्हा,संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत साथ साथ शिक्षकेत्तर कर्मियों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया ।


 
							 
							 
							











