Regional

देश की एकता का संकल्प लेकर सरदार पटेल ने लौह पुरुष की तरह देश को एक सूत्र में बांधा है—बसंत पसरीजा

News Lahar Reporter

गुवा
—-
बड़ाजामदा क्षेत्र के समाजसेवी बसंत पसरीजा
ने साक्षात्कर में बताया कि भारत देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल अनन्य योगदान रहा है।
आगे उन्होने कहा कि सरदार पटेल संप्रदायिक नहीं बल्कि राष्ट्रवादी थे ।इतिहास गवाह है कि सुनियोजित तरीके से सरदार पटेल की सांगठनिक क्षमता का कमाल है कि भारत देश की एकता एवं अखंडता आज तक बनी हुई है ।समाजसेवी बसंत पसरीजा ने आगे बताया कि देश की एकता का संकल्प लेकर सरदार पटेल ने लौह पुरुष की तरह देश को एक सूत्र में बांधा है.

Related Posts