घाटशिला उपचुनाव: AJSU प्रवक्ता संजय मेहता का JLKM और झामुमो पर तीखा हमला, कहा – ‘लूट-खसोट पार्टी’
 
                                                
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अब जोर पकड़ रहा है। मतदान की तारीख करीब आते ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। शुक्रवार को आजसू पार्टी ने महागठबंधन पर सीधा हमला बोला। साकची स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजसू पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार मेहता ने झामुमो और जेएलकेएम को जमकर घेरा।
संजय मेहता ने कहा कि झामुमो की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। नौकरियों और बेरोजगारी भत्ता देने जैसी वादों को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जेएलकेएम प्रदेश में सिर्फ लूट-खसोट में लगा है, और इसी वजह से इसे उन्होंने “झारखंड लूट-खसोट पार्टी” करार दिया।
मेहता ने आरोप लगाया कि घाटशिला उपचुनाव में जेएलकेएम, सत्ता पक्ष (महागठबंधन) के उम्मीदवार की मदद कर रहा है। हालांकि, भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन पर थानों में दर्ज मामलों से जुड़े सवालों पर संजय मेहता ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और इतना ही कहा कि उम्मीदवार ने अपने एफिडेविट में सभी मामलों का जिक्र कर दिया है।
उन्होंने यह भी माना कि पिछले विधानसभा चुनाव में आजसू को बड़ा झटका लगा था और जेएलकेएम की वजह से आजसू की राजनीतिक जमीन लगभग खत्म हो गई थी, यहां तक कि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो भी हार गए थे। इसलिए इस बार घाटशिला उपचुनाव में जेएलकेएम आजसू के लिए बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है।


 
							 
							 
							











