गुवा सेल प्रबंधन ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ————– सरदार पटेल राष्ट्रवादी थे —महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार
 
                                                
गुवा
गुवा सेल प्रबंधन की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जनरल ऑफिस के समीप फिटनेश पार्क में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनके साथ महाप्रबंधक पंकज कुमार दास, महाप्रबंधक एस.पी. दास, चंचल घोष सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने सरदार पटेल के जीवन एवं उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश के बिखरे रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होने कहा कि सरदार पटेल संप्रदायिक नहीं बल्कि राष्ट्रवादी थे । इतिहास के तथ्यों को उनके संदर्भ से देख और सुनियोजित तरीके से सरदार पटेल की सांगठनिक क्षमता का कमाल है कि भारत देश की एकता एवं अखंडता आज तक बनी हुई है ।देश की एकता का संकल्प लेकर सरदार पटेल ने लौह पुरुष की तरह देश को एक सूत्र में बांधा है ।उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और देश की एकता, अखंडता और समरसता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।


 
							 
							











