Crime

नशे में धुत तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर, दो घायल

 

 

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 16 में शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो (नं॰ JH10 BS 4040) मानगो से परडीह की ओर तेजी से जा रही थी। अचानक वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े दो युवकों व एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा भिड़ी। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब चालक को गाड़ी से निकाला, तो पाया कि वह पूरी तरह नशे में धुत था। इस पर आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा और चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, चालक के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने, लापरवाही और तेज रफ्तार से ड्राइविंग सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि दुर्घटना के बाद कानून अपने हाथ में न लें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर रात के समय तेज रफ्तार वाहन दौड़ने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है।

 

 

Related Posts