Politics

पूर्व क्रिकेटर अज़हरुद्दीन ने तेलंगाना सरकार में मंत्री पद की शपथ ली

 

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व पूर्व सांसद अज़हरुद्दीन ने आज तेलंगाना की

रेवंथ रेड्डी की सरकार के मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में एक समाराेह में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने उन्हें पद व गाेपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकाराें से बात करते हुए अज़हरुद्दीन ने कहा कि मंत्री बनने का अवसर पाकर वह बहुत खुश हैं। मेरे माता-पिता और परिवार के सदस्य मुझे मंत्री के रूप में देखकर बहुत खुश हैं। अज़हरुद्दीन ने कहा कि मंत्री बनने का अवसर देने के लिए मैं कांग्रेस आलाकमान, मुख्यमंत्री और राज्य के पार्टी नेताओं का आभारी हूं। शपथ ग्रहण समाराेह में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्री भी शामिल हुए।

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 19 फ़रवरी, 2009 को अजहरुद्दीन कांग्रेस पार्टी में शामिल हाे गए थे। उसी वर्ष वे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए। वर्ष 2018 में अजहरुद्दीन को टीपीसीसी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अजहरुद्दीन ने वर्ष 2023 के चुनाव में जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद तेलंगाना सरकार ने अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे के तहत विधान परिषद का सदस्य (एमएलसी) के रूप में नामित किया था। अज़हरुद्दीन के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब उन्हें कौन सा विभाग दिया जाएगा, इस पर अटकलें लग रही हैं। अजहरुद्दीन के शामिल होने से अब रेवंथ रेड्डी के मंत्रिमंडल में कुल 16 सदस्य हो गए हैं। अभी दो और सदस्य शामिल हो सकते हैं।

हैदराबाद में 8 फ़रवरी, 1963 को जन्मे अज़हरुद्दीन अपने चाचा ज़ैनुल-अबुददीन से प्रेरित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। अज़हरुद्दीन ने एक क्रिकेटर के रूप में 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। अज़हरुद्दीन ने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने 1989 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में कार्यभार संभाला। 16 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने 99 टेस्ट और 334 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

Related Posts