Regional

सेल किरीबुरु चिकित्सालय में 62 वर्ष जीतू हांसदा का सफल नेत्र ऑपरेशन, बुढ़ापे में लौटी आँखो की रौशनी

News Lahar Reporter

गुवा

सेल किरीबुरु चिकित्सालय में इन दिनों जनसेवा में बढ़ चढ कर भागीदारी दिखाई जा रही है। सेल किरीबुरु चिकित्सालय के सीएमओ प्रभारी सह नेत्र रोग विशेषज्ञ वरीय चिकित्सक डा. नंदी जेराई द्वारा लंबे समय से नेत्र रोग से पीड़ित 62 वर्ष जीतू हांसदा सुपुत्र स्व . पोंगा हांसदा का सफल नेत्र का ऑपरेशन किया गया है।पश्चिमी सिंहभूम के हतनाबुरु (छोटानागरा ) के पीड़ित जीतू हांसदा दोनों आँखों में अति परिपक्व मोतियाबिंद से पीड़ित था। स्थिति यह थी कि आधा मीटर की दूरी में भी उंगली गिनने में असमर्थ था।उसे देखने में लंबे समय सें परेशानी हो रही ।उसके आंखों के उक्त ऑपरेशन ने उसे नया जीवन प्रदान किया है तथा अब वह अंधेरे में भी उजाला सा महसूस कर रहा है बताया जाता है कि नेत्र रोग पीड़ित जीतू हांसदा उच्च रक्तचाप से भी ग्रस्त है, और उसके ऑपरेशन से पहले रक्तचाप की दवा शुरू की गई और नियंत्रित किया गया।छोटानगरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने तहे दिल से नेत्र रोग विशेषज्ञ वरीय चिकित्सक डा. नंदी जेराई के प्रति आभार एवं कृतज्ञता जताई है । साथ ही लोगों ने विश्वास जताया है कि असाध्याय रोगों की भी चिकित्सा सरलता पूर्वक सेल किरीबुरु चिकित्सालय में की जा रही है । किरीबुरु के वरीय चिकित्सक सीएमओं डॉ पी आर रंजन सिंह ने बताया कि यहां के चिकित्सकों के द्वारा बेहतर से बेहतर चिकित्सा किए जाने के लिए सतत प्रयास जारी है ।

Related Posts