Regional

गुवा सेल में ठेका कर्मियों ने ओवरटाइम भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, प्रबंधन ने दिया आश्वासन

 

News Lahar Reporter
गुवा

गुवा सेल में ठेका कर्मियों को ठेकेदार द्वारा ओवरटाइम का पैसा नहीं मिलने के विरोध में शनिवार को संयुक्त यूनियन एवं ठेका कर्मियों ने गुवा सेल के जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ठेका कर्मियों ने बताया कि वे महीनेभर यानी 30 दिन काम करते हैं, लेकिन ठेकेदार की ओर से केवल 26 दिन का ही वेतन दिया जा रहा है। साथ ही, दो महीनों से किए गए ओवरटाइम का भुगतान भी नहीं किया गया है। ओवरटाइम की राशि नहीं मिलने से नाराज ठेका कर्मियों ने जनरल ऑफिस के सामने प्रदर्शन करते हुए जल्द भुगतान की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सेल प्रबंधन द्वारा शीघ्र भुगतान नहीं किया गया, तो वे आगे रणनीति बनाकर चक्का जाम करेंगे। मजदूरों के आंदोलन को देखते हुए सेल प्रबंधन ने बैठक बुलाई। बैठक के बाद मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने ठेका मजदूरों और संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि आगामी 7 नवंबर तक सभी ठेका कर्मियों का ओवरटाइम भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी मजदूर का पैसा नहीं काटा जाएगा और उन्हें पूरे 30 दिनों का वेतन दिया जाएगा। प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद ठेका मजदूरों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। इस दौरान संयुक्त यूनियन के तहत झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक), झारखंड मुक्ति मोर्चा यूनियन सहित बड़ी संख्या में ठेका मजदूर मौजूद थे।

Related Posts