astrology

कब हैँ देव उठावानी एकादशी? क्या हैँ इसके लाभ?

आनंद शर्मा

ज्योतिष, वास्तु, अंक शास्त्र, हस्तरेखा, तंत्र विशेषज्ञ

9835702489

भगवान श्रीहरि विष्णु जी चार माह तक क्षीर सागर मे
निद्रा मे रहते हैँ जिसे चातुर्मास भी कहा जाता हैँ

ज्योतिष, धर्म एवं अध्यात्म के जानकर श्री आनंद शर्मा जी के अनुसार

जिस दिन भगवान निद्रा का त्याग कर फिर से पृथ्वी का
कार्यभार शिव जी से वापस लेते हैँ वो दिन कार्तिक मास
की एकादशी होती हैँ. देवता इसी दिन पुनः उठ कर
अपना कार्य संभालते हैँ इसलिए इसे देव उठावनी एकादशी
कहाँ जाता हैँ 2025 के कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष
की एकादशी 1 नवंबर 2025 दिन शनिवार को पड़ रहा हैँ

माना जाता हैँ कि इस दिन के बाद समस्त प्रकार के
शुभ मांगलिक कार्य जैसे मुंडन, जनेव, विवाह, गृह प्रवेश
आदि शुभ कार्य का होने का मुहूर्त उत्तम रहता हैँ

इस दिन माता लक्ष्मी एवं विष्णु भगवान कि पूजा किया जाता हैँ एकादशी का उपवास किया जाता हैँ
इसको करने से अनंत पुण्य प्राप्त होते हैँ

हरी ॐ

 

Related Posts