बड़ाजामदा सत्संग विहार में मासिक सत्संग का आयोजन
News Lahar Reporter
गुवा
बड़ाजामदा सत्संग विहार में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य रूप से बलियाडीह, जगन्नाथपुर सत्संग उपयोजना केंद्र के सौजन्य से भोग निवेदन सह भंडारा (आनंद बाज़ार) का ब्यवस्था भी बहुत ही सुंदर रूप की गयी। इस मासिक सत्संग में मुख्य रूप से बड़ाजामदा, गुवा, नोवामुंडी, किरीबुरु, कोचडा, भनगाँव और अन्य जगहों सैकडों की संख्या में गुरु भाई एवं गुरु माँ उपस्थित थे lसत्संग में भजन-कीर्तन बड़ाजामदा सत्संग के वरिष्ठ सत्संगी शिव लाल लकडा, मनमोहन चौबे, शशिकांत पोदार,शुभदीप ठाकुर, रश्मिता ,पार्वती, द्रोपदी पात्रो, मेदिनी, जयश्री, कविता, माला और मुनमुन के तरफ से बहुत ही मनमोहक भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गयाlमासिक सत्संग में मुख्य रूप से संरक्षक व सह प्रति रित्विक अमरनाथ ठाकुर,डॉ. सुबोध बड़ाईक, तापस चन्द्र डे, मनमोहन चौबे एवं भगवान् सिंकु के तरफ से परम प्रेम मय श्री श्री ठाकुर अनुकुल चन्द्र जी के भाव धारा पर आधारित याजन किया गया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्संग विहार बड़ाजामदा के संरक्षक व सह प्रति ऋत्विक अमरनाथ ठाकुर द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया lपरम प्रेममय पिता श्री -श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र के बनाए मार्ग पर चलने के लिए सबों को प्रेरित किया गया। उन्होंने मानव में मानवीय गुणो का संचार करने व जन कल्याण के लिए सदैव सबों अग्रसर रहने के लिए कहा। सच्चाई यह है कि बोकना सत्संग बिहार में परम प्रेममय पिता श्री- श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र के दर्शनार्थ के साथ ही घर – घर में भगवान श्री राम के संस्कारों को जागृत करने के लिए बताया गया।











