गुवा सेल के ठेकेदारों की बैठक, एक्स्ट्रा ड्यूटी भुगतान से किया इंकार
गुवा
गुवा के योगनगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण रविवार शाम को गुवा सेल के सभी ठेकेदारों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में ठेकेदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अक्टूबर 2025 माह का किसी भी मैनपावर कर्मी को एक्स्ट्रा ड्यूटी (अतिरिक्त कार्य) का भुगतान नहीं किया जाएगा। ठेकेदारों ने कहा कि एक्स्ट्रा ड्यूटी का कोई उल्लेख न तो वर्क ऑर्डर में किया गया है और न ही एनआईटी (निविदा शर्तों) में। इसलिए हम सभी ठेकेदार एनआईटी में वर्णित नियमों एवं शर्तों का पालन करेंगे। ठेकेदारों ने बताया कि इस निर्णय की लिखित सूचना सेल प्रबंधन गुवा के मुख्य महाप्रबंधक, जीएम (एचआर), जीएम (फाइनेंस) तथा गुवा की सभी यूनियनों को पहले ही दे दी गई है। इस संबंध में ठेकेदारों ने बताया कि सेल प्रबंधन एवं गुवा के ठेकेदारों के साथ सोमवार को बैठक होगी। बैठक में जो भी निर्णय होगा उसके बाद की रणनीति गुवा के ठेकेदार के द्वारा बनाई जाएगी। बैठक में बाबा तिलक वेलफेयर सोसाइटी, एसआर लॉजिस्टिक्स, आर्शीवाद एंटरप्राइजेज, एसके नासिर एंड सन्स, मनमोहन चौबे एंड सन्स, शहदाब इंटरप्राइजेज, एमडी फरीद एंड सन्स, दत्ता एंड कंपनी, जनता बिल्डर, वर्मा एंटरप्राइजेज, उपेंद्र प्रसाद, एलपी ठक्कर एंड सन्स, बीएन सिंह एंड सन्स एवं करो कोयल महिला समिति के ठेकेदार उपस्थित थे।











