जादूगोड़ा में संपन्न हुआ केंद्रीय सतर्कता जागरूकता सप्ताह, भ्रष्टाचार मुक्त समाज का संकल्प
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) की जादूगोड़ा इकाई में आयोजित केंद्रीय सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन हो गया। यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चला, जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त समाज के संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने पर ज़ोर दिया गया।
समापन दिवस पर यूसिल कॉलोनी में विजिलेंस जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा की अगुवाई कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) डॉ. कंचन आनंद राव ने की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। पदयात्रा के दौरान कर्मचारियों, अधिकारियों तथा कॉलोनीवासियों ने भाग लिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता संदेश दिए।
समारोह को संबोधित करते हुए CMD डॉ. राव ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यूसीआईएल न केवल उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है बल्कि समाज में पारदर्शिता और ईमानदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार योगदान देती है।
> “हम तभी भ्रष्टाचार मुक्त समाज बना सकते हैं, जब हर व्यक्ति स्वयं जागरूक हो और जिम्मेदारी निभाए,” — CMD डॉ. कंचन आनंद राव
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने ईमानदारी, पारदर्शिता और सतर्कता का संकल्प भी लिया। पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
jamshedpur-jadugoda-ucil-vigilance-awareness-week-concludes-jharkhand











