Regional

जॉन मिरन मुंडा की रिहाई की मांग को लेकर झारखंड जनरल कामगार यूनियन का नुक्कड़ सभा अभियान जारी

News Lahar Reporter

गुवा

झारखंड जनरल कामगार यूनियन के बैनर तले जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में पूरे जिले में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन सभाओं का उद्देश्य यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा की जेल से रिहाई की मांग को लेकर जनसमर्थन जुटाना है। आज नोवामुंडी, बड़ाजामदा और गुवा बाजार के चौक-चौराहों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में मानसिंह तिरिया ने राहगीरों और दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि जॉन मिरन मुंडा गरीब मजदूरों और किसानों की आवाज रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े औद्योगिक घराने जैसे टाटा, रुंगटा, उषा मार्टिन, शाह ब्रदर्स और एसीसी सहित कुछ राजनीतिक व्यक्तियों की मिलीभगत से उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा गया है। तिरिया ने कहा कि जिस मामले में जॉन मिरन मुंडा को जेल में रखा गया है, उसमें वे पहले ही बरी हो चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें साजिश के तहत पुनः फंसाया जा रहा है ताकि जनता के बीच उनका विश्वास कमजोर किया जा सके। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद बताया और कहा कि यह मजदूर एवं किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। सभा में चुम्बरू पिंगुवा, जोसफ मुंडा, सत्या मुंडा, माटा करोवा, सुनील लागुरी, नरसिंह पुरती, बिंद्र राय सुरिन, विश्वनाथ बिकराल एवं मदन सिंकु सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Posts