Regional

सोनारी हादसा : मोदी टाइल्स में काम कर रहे घाटशिला के मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग तेज

News Lahar Reporter
जमशेदपुर : सोनारी स्थित मोदी टाइल्स में काम कर रहे घाटशिला के मजदूर जयराज की काम के दौरान हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद से मजदूर के परिवार में शोक और आक्रोश दोनों है। परिजनों का कहना है कि जयराज घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था और उसकी मौत के बाद परिवार आर्थिक संकट में पड़ गया है।

रविवार को झारखंड युवा मोर्चा के कई नेता सोनारी थाना पहुंचे। नेताओं ने पुलिस के सामने मांग रखी कि मजदूर जयराज के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। उनका कहना है कि मजदूर की अचानक मौत से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और यदि मुआवजा नहीं मिला तो वे भुखमरी की स्थिति में पहुंच जाएंगे।

नेताओं और परिजनों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि फैक्ट्री प्रबंधन जिम्मेदारी लेते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करे, ताकि परिवार को राहत मिल सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

sonari-jamshedpur-ghatshila-worker-death-modi-tiles-compensation-demand-jharkhand

Related Posts