Politics

घाटशिला उपचुनाव: मुसाबनी में हेमंत सोरेन की सभा, कहा— व्यापारी नहीं, आदिवासी-मूलवासी की राजनीति करते हैं हम

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज मुसाबनी के मार्शल ग्राउंड में आयोजित एक विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन के समर्थन में वोट देने की अपील की।
सभा में उमड़ी भीड़ के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि “जो प्रतिनिधि जनता की असली समस्याओं को समझता है और उनके बीच रहता है, वही सच्ची सेवा कर सकता है।”

अपने संबोधन में हेमंत सोरेन ने केंद्र की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झामुमो की राजनीति व्यापारियों की जमात नहीं है, बल्कि यह आदिवासी, दलित, पिछड़ा, मजदूर, किसान और मूलवासी के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि आज राजनीति दो हिस्सों में बंट चुकी है—एक तरफ व्यापारी प्रभाव वाली राजनीति, और दूसरी तरफ वे लोग जो ज़मीनी संघर्ष कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा,
“कुछ लोग गरीबों और पिछड़ों को कुचलने में लगे हैं। जब ज़रूरत पड़े तो आपके पैर पकड़ेंगे और काम निकलते ही गर्दन पकड़ने में देर नहीं करेंगे।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सामूहिक रूप से सोमेश सोरेन को जिताकर क्षेत्र के विकास और संवैधानिक अधिकारों को मजबूत करें।
सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान कई बार तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री की इस सभा से उपचुनाव में मुकाबला और भी रोचक हो गया है।

 

Related Posts