जुबिली पार्क में ब्रम्हदेव ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
News Lahar Repoter
जमशेदपुर में इन दिनों कई संस्थाएं रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही हैं। इनमें से एक ब्रम्हदेव संस्था भी है। ब्रम्हदेव संस्था ने सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। यह रक्तदान शिविर साकची में जुबिली पार्क के गेट के पास बंग्ले में आयोजित किया गया। संस्था के लोगों ने बताया कि अब तक 50 युनिट रक्तदान हो चुका है। रक्तदान करने वालों में समाज के बुदि्धजीवी वर्ग शामिल है। संस्था के लोगों ने बताया कि उनकी संस्था हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। रक्तदान महादान है। उन्होंने बताया कि रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए यहां कई सम्मानित लोग मौजूद हैं।













