Crime

पानी के विवाद में युवक ने बहन और जीजा पर किया चाकू से हमला, आरोपी फरार

 

News Lahar Reporter

सरायकेला : जिले के सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चेतानपुरा गांव में सोमवार सुबह खेत में पानी बांटने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आपसी कहासुनी के दौरान एक युवक ने अपनी ही बहन और जीजा पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, डोलानडीह गांव के रहने वाले कुश पाड़ेया अपनी पत्नी बुधनी के साथ चेतानपुरा पहुंचे थे। वे खेत में पानी के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान युवक बासिल मेलगांडी गुस्से में आ गया और बहन व जीजा पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में कुश पाड़ेया को गंभीर चोटें आईं, जबकि बुधनी के हाथ और कंधे में घाव बना।

घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने कुश पाड़ेया की हालत नाजुक बताई और उन्हें एमजीएम डिमना रेफर कर दिया, जबकि बुधनी का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।

सीनी ओपी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि खेत में पानी के बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनाव बना हुआ था। हमले के बाद आरोपी बासिल मेलगांडी फरार हो गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

 

Related Posts