युवती से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दी, नैनीताल का था युवक
News Lahar Reporter
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर सात में रविवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान 23 वर्षीय करण राम के रूप में हुई है। करण मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल जिले का रहने वाला था और बीते कई वर्षों से काशीडीह में दीपू नामक व्यक्ति के घर में किराए पर रह रहा था।
करण राम का परिवार यहां नहीं रहता था और बताया जा रहा है कि उसका अपने परिवार से कोई संपर्क भी नहीं था। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ प्रेम संबंध में था। आशंका है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद करण ने रविवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
सोमवार सुबह मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा बंद देखा और कई बार आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने साकची थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो करण राम का शव फंदे से लटका मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में युवक के प्रेम संबंध और विवाद की जानकारी सामने आई है। मामले की जांच जारी है।
yuvti-se-vivad-me-yuvak-suicide-sakchi-jamshedpur-jharkhand













