Education

आरका जैन यूनिवर्सिटी की बसों के खिलाफ झामुमो का प्रदर्शन, प्रबंधन पर धमकाने का आरोप

News lahar Reporter

 

जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित केपीएस मोड़ पर सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने आरका जैन यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा मांझी ने किया। प्रदर्शन के दौरान यूनिवर्सिटी की बसों को प्रतीकात्मक रूप से कुछ देर के लिए रोका गया।

 

भोमरा मांझी ने बताया कि बीते शुक्रवार को यूनिवर्सिटी की बस में सवार एक छात्रा ने सेब का छिलका सड़क पर फेंक दिया, जो पीछे बाइक से जा रहे एक ग्रामीण के चेहरे पर गिरा और उसे चोट लग गई। जब ग्रामीण ने इसका विरोध किया, तो छात्रा ने कथित तौर पर धमकाते हुए कहा कि वह अपने पिता से कहकर सबक सिखा देगी।

 

इस घटना की शिकायत लेकर झामुमो प्रतिनिधि यूनिवर्सिटी पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारियों के अनुसार प्रबंधन की ओर से मौजूद अंगद तिवारी ने उन्हें धमकाया और बाहर निकाल दिया। भोमरा मांझी ने कहा कि प्रबंधन की इस दबंगई और बस चालकों की लापरवाही के कारण स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

 

मांझी का यह भी कहना है कि इससे पहले भी इसी मार्ग पर भरत मंडल नामक ग्रामीण की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद बस चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

 

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्द सुधार नहीं किया, तो आंदोलन और उग्र होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बसों को सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से रोका गया और छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं पहुंचाई गई।

 

 

Related Posts