कार्तिक पूर्णिमा विशेष..क्याकरें ज्योतिष के उपाय
News Lahar
आनंद शर्मा
ज्योतिष कुंडली वास्तु हस्तरेखा अंक शास्त्र तंत्र विशेषज्ञ
9835702489
5 नवंबर 2025 को कार्तिक पूर्णिमा है धर्म और मोक्ष
के दृष्टिकोण से यह मास बहुत ही पुण्य फलदायी हैँ
ज्योतिष के अनुसार निम्नलिखित कार्य करने
से अनंत पुण्य का लाभ प्राप्त होता हैँ
1. नदियों या तीर्थं मे स्नान
2. दान
3 दीप दान
4 सत्य नारायण कथा श्रवण
5 माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजन
6 शिव जी का पूजन
7 राधा कृष्णा जी का पूजन

8 भागवत कथा का श्रवण
9 कोई भी शुभ कार्य क्रय विक्रय
10 भोज भंडारा करवाना
इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था जिसके कारण शिव जी का एक नाम त्रिपुरारी भी हैँ इसीलिए इस दिन भगवान शिव की पूजन करने से भी विशेष फल प्राप्त होता हैँ. मानसिक कष्ट, रोग, पीड़ा से मुक्ति मिलती हैँ साथ ही सिख समुदाय के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जिनका भी जन्मदिन कार्तिक पूर्णिमा को 1526 मे हुआ था इसीलिए इस दिन को गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता हैँ कार्तिक मास मे देवता पृथ्वी लोक मे विचरण करते हैँ इसलिएहिन्दू धर्म मे इस मास मे मांस मदिरा का सेवन की मनाही रहती हैँ साथ ही स्वस्थ के दृष्टिकोण से दही का सेवन भी सर्दी खांसी यानि कफ को बढ़ता हैँ इसलिए इसकी भी मनाही होती हैँ इसी दिन से ब्रह्मा के एकमात्र पूजन स्थल पुष्कर का मेला लगता हैँ जो कि विश्व प्रसिद्ध हैँ इस दिन घर के मंदिर मे और घर के. मुख्य द्वार मे दीपक जरूर जलाये इससे घर मे सुख समृद्धि आती हैँ
हरि ॐ













