Sports

सारंडा में हॉकी खेल को जीवित रखते हुये बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता हैं—-वीर सिंह मुंडा

News Lahar Reporter

गुवा

पश्चिमी सिंहभूम किक्रेट क्लब अध्यक्ष वीर सिंह मुंडा ने कहा कि सारंडा में हॉकी खेल को जीवित रखते हुये बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता हैं ।
यह अपने आप में गौरव की बात है ।सभी खिलाड़ी पढ़ाई के साथ खेल पर अनुशासन में रहते हुए ध्यान देकर आगे बढ़ सकते है। खेल में भी बेहतर भविष्य का रास्ता खुला रहता है ।मोबाइल से ज्यादा खेल पर ध्यान दोगे तो शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहोगे ।आपकी प्रतिभा आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देगी ।
ऑल इंडिया वर्षगांठ बनाई जाने की तैयारी पूरे राष्ट्रीय स्तर से चल रही है।हॉकी के मेजर ज्ञान चन्द्र की याद में मेघा स्पोर्टस के लिए जमीन की खोज जिला स्तर पर की जा रही है ।मेजर ज्ञान चन्द्र, जिन्हें मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जाता है, एक महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी थे, जिन्हें “हॉकी का जादूगर” भी कहा जाता है। उन्होंने तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते और अपनी अविश्वसनीय गेंद नियंत्रण और गोल करने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हुए ।इस जमीन में हॉकी खेले का भी आयोजन सुविधा पूर्वक की जाएगी ।इस संदर्भ में जिला उपयुक्त की मध्यस्ता मेंवार्ता की जा चुकी हैं ।
क्षेत्र के विधायक सह मंत्री दीपक विरुवा से भी अपील कर मेघा सपोर्ट मैदान बनाने की बात लोगों द्वारा की जा रही है ।

Related Posts