Regional

गुवा सेल खदान में बंकर पर बिछाई जा रही नई रेल पटरी, लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर लगेगा विराम

News Lahar Reporter

गुवा

गुवा सेल खदान के बंकर क्षेत्र में आए दिन हो रही मालगाड़ी दुर्घटनाओं को देखते हुए सेल प्रबंधन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ा कदम उठाया है। अब बंकर में ब्रिटिश जमाने से बिछी पुरानी रेल पटरी को हटाकर नई रेल पटरी लगाई जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। ज्ञात हो कि पिछले अक्टूबर माह में दो बार लगातार मालगाड़ी के चार-चार डिब्बे बेपटरी हो गए थे, और ठीक उसके एक दिन बाद फिर से एक अन्य मालगाड़ी का डब्बा पटरी से उतर गया था। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं से कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि बंकर क्षेत्र में लगी पुरानी पटरी और खराब रखरखाव के कारण ही दुर्घटनाएँ बार-बार घट रही हैं, इसलिए नई पटरी बिछाना अनिवार्य है। सेल प्रबंधन ने अब रामा पांडे और मजदूर यूनियन की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए नई रेल पटरी बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इसके पूरा होने के बाद दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी और माल ढुलाई कार्य और अधिक सुरक्षित एवं सुचारू हो सकेगा।

Related Posts