सेल प्रबंधन को चेतावनी: 7 नवंबर तक ठेका कर्मियों को ओवरटाइम का भुगतान नहीं हुआ तो होगा चक्का जाम — रामा पांडे गुवा
News Lahar Reporter
झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के यूनियन कार्यालय में ठेका मजदूरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने की। उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन द्वारा ठेका कर्मियों का अक्टूबर माह से ओवरटाइम का भुगतान रोक दिया गया है, जिससे मजदूरों में गहरी नाराज़गी है। रामा पांडे ने बताया कि यूनियन ने तीन दिन पूर्व इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया था, जिसके बाद सेल प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि 7 नवंबर तक सभी ठेका कर्मियों को ओवरटाइम का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन सोमवार देर रात तक ठेका कर्मियों के ओवरटाइम भुगतान को लेकर गुवा के ठेकेदारों के साथ हुई बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आगामी 7 नवंबर तक ओवरटाइम का पैसा नहीं दिया गया, तो झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के नेतृत्व में गुवा सेल में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन में न सिर्फ ठेका मजदूर, बल्कि आसपास के गांवों के बेरोजगार युवा-युवतियां भी शामिल होंगे।

रामा पांडे ने यह भी मांग की कि गुवा सेल में बाहरी लोगों की भर्ती पर रोक लगाई जाए और स्थानीय आईटीआई एवं डिप्लोमा धारक युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएं, ताकि क्षेत्र के बेरोजगारों को न्याय मिल सके।















