Crime

जमशेदपुर के विजया गार्डन में सेना के जवान के घर बड़ी चोरी, 60 लाख के गहने समेत नकद गायब

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित विजया गार्डन में चोरों ने एक फ्लैट को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। यह घर भारतीय सेना के मर्चेंट नेवी जवान ज्योति सिंह और उनकी पत्नी निधि सिंह का है, जो टेल्को स्थित वेलव्यू स्कूल में शिक्षिका हैं।

गुरुवार को सुबह निधि सिंह बच्चों को लेकर स्कूल चली गई थीं। दोपहर करीब दो बजे घर लौटने पर उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा। अंदर सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। जांच के दौरान पता चला कि बेडरूम की अलमारी में रखे करीब 60 लाख रुपये मूल्य के गहने और 10 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं।

सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना प्रभारी संतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने फ्लैट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने में जुट गई है।

/jharkhand-jamshedpur-birsanagar-vijaya-garden-theft-army-jawan-teacher-house-news

Related Posts