एमजीएम मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट हॉस्टल की बदहाल स्थिति, छात्रों ने प्रिंसिपल का घेराव कर दिया धरना
News Lahar Reporter
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट हॉस्टल की हालात बदहाल है। स्टूडेंट हॉस्टल को ठीक करने की मांग कई साल से हो रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्टूडेंट्स ने कई बार स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से भी मुलाकात कर ज्ञापन दिया था। आज गुरुवार को मेडिकल छात्रों ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का घेराव किया और संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलने पर उनके कमरे में ही धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि एक कमरे में कई बेड लगाकर स्टूडेंट को रखा जा रहा है। यही नहीं उनके खाने-पीने का भी प्रबंध ठीक नहीं है।













