इस्लामी फिका अकादमी के सेमिनार में देश भर से जुटेंगे रिसर्च स्कॉलर, आमबागान में होगी सभा
News Lahar Reporter
जमशेदपुर: इस्लामी फिका अकादमी का 34 वां तीन दिवसीय सेमिनार 8 नवंबर से साकची के आम बागान स्थित ईदगाह मैदान में होगा। धतकीडीह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शुक्रवार को 5:00 बजे यह जानकारी अकादमी के जॉइंट सेक्रेटरी रियाज शरीफ ने दी है। उन्होंने बताया कि इस्लामी फिका एकेडमी रिसर्च इंस्टिट्यूट है। यह अकादमी मुस्लिम मुद्दों पर कुरान करीम और हदीस शरीफ की रोशनी में मंथन करेंगे। 8 नवंबर को देश भर से आए 350 रिसर्च स्कॉलर इन मुद्दों पर अपना रिसर्च पेपर पेश करेंगे। आखिरी दिन आम बागान ईदगाह मैदान में सभा होगी। यह सभा शाम 5:00 बजे होगी। रियाज शरीफ ने बताया कि जिस तरह इस्लाम में सूद ब्याज लेना हराम है। क्रेडिट कार्ड प्रोविडेंट फंड आदि में ब्याज का लेनदेन होता है। तो यह जायज है या नहीं। ऐसे मुद्दे इस सेमिनार में डिस्कस किए जाते हैं।















