झारखंड चुनाव: कल्पना सोरेन की सभा में महिलाओं की भारी भीड़, रामदास सोरेन की याद में उमड़ा जनसैलाब
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा उपचुनाव में झामुमो (JMM) की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन के संबोधन में भारी संख्या में महिलाएं जुटीं। उन्होंने मंच से जनता से झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान कल्पना सोरेन ने स्वर्गीय रामदास सोरेन को याद करते हुए कहा कि उनकी अधूरी सोच और कार्यों को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सभा में मौजूद झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया कि भाजपा (BJP) की सभाओं में “भाड़े की भीड़” लाई जा रही है, जबकि झामुमो की सभाओं में लोग दिल से सुनने के लिए खुद आ रहे हैं। नेताओं का कहना है कि इस चुनाव में सहानुभूति वोट (Sympathy Vote) झामुमो को बड़ा लाभ दिला सकता है।
झामुमो नेताओं ने बताया कि रामदास सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन हर सभा में जोहार बोलते हुए भावुक हो जाती हैं, जिससे जनता का भावनात्मक जुड़ाव और गहरा हो रहा है। उनका मानना है कि 14 तारीख को होने वाले मतदान में इसका असर साफ दिखाई देगा।
—
/jharkhand-kalpana-soren-sabha-mein-mahilaon-ki-bhari-bheed-ramdas-soren-yaad-jmm-election-2025`















