आदित्यपुर नगर निगम: वार्ड 18 और 14 के निवर्तमान पार्षदों ने बिजली समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन, विभाग ने दिया त्वरित समाधान का आश्वासन
News Lahar Reporter
आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 और 14 के निवर्तमान पार्षदों ने अपने-अपने इलाके में बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संदीप पासवान से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
वार्ड 18 के निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह ने बताया कि नेताजी सुभाष पार्क के ऊपर से खुले तार गुजर रहे हैं, जिससे किसी भी समय हादसा हो सकता है। उन्होंने तुरंत तार हटाने की मांग की। कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्द समाधान कराया जाएगा।
वहीं, वार्ड 14 के निवर्तमान पार्षद बैजू राम हसदा ने बताया कि निर्मल नगर और त्रिपुरा कॉलोनी में बिजली के तारों को बांस की बल्लियों के सहारे ले जाया गया है, जो किसी गंभीर दुर्घटना की आशंका पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है और इसके स्थायी समाधान की आवश्यकता है।
कार्यपालक अभियंता संदीप पासवान ने कहा,
> “वार्ड 14 से आवेदन मिला है। मामले को प्राथमिकता में लेकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।”
उन्होंने यह भी बताया कि आरडीएसएस स्कीम के तहत एलटी बेयर कंडक्टर को बदला जाएगा। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अगर किसी क्षेत्र में बांस-बल्लियों पर तार लटक रहे हैं या बिजली से जुड़ी अन्य समस्या है, तो विभाग को जानकारी दें।
> “आपके आवेदन को प्राथमिकता में लेकर जल्द समाधान किया जाएगा।”











