Politics

घाटशिला उपचुनाव: झारखंड के CM हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में की अंतिम जनसभा

 

News Lahar Reporter

घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने स्टार प्रचार का अंतिम दौर शनिवार को पूरा किया। झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी एवं गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने लगातार 3 नवंबर से घाटशिला क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया।

अंतिम जनसभा मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मैदान में आयोजित की गई, जहां दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से मंच से जनता से झामुमो के पक्ष में वोट देने की अपील की। मंच पर राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद थे।

जनसभा के दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने दीसोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत रामदास सोरेन को नमन किया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता के सामने रखा तथा कहा कि झामुमो की सरकार ने हमेशा आम लोगों के हितों को प्राथमिकता दी है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधन के दौरान कहा—

“आप वोट दें या न दें, पुल और सड़क तो हम बनाकर ही रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को समझा गया है और सरकार ने समाधान की दिशा में काम शुरू कर दिया है। साथ ही, उन्होंने सहानुभूति वोट की अपील करते हुए जनता से झामुमो प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।

 

Related Posts