Crime

झारखंड: कदमा में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, युवक और उसके माता-पिता पर एफआईआर

 

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का वादा कर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक निशांत कुमार, उसकी मां रूपा देवी और पिता मनोज कुमार के खिलाफ कदमा थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता, जो कदमा के भाटिया बस्ती इलाके की निवासी है, ने बताया कि उसकी पहचान निशांत से 7 मार्च 2025 को हुई थी। बातचीत के दौरान निशांत ने उससे शादी का वादा किया और इसी भरोसे पर दोनों के बीच रिश्ता आगे बढ़ा। पुलिस को दिए बयान में युवती ने कहा कि इसी बहाने आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध 20 अगस्त 2025 तक बने रहे। युवती जब भी शादी की बात करती, आरोपी कोई बहाना बनाकर टाल देता था और हर बार भरोसा दिलाता था कि वह शादी करेगा। लेकिन 20 अगस्त को युवती के दबाव डालने पर विवाद बढ़ गया और आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के माता-पिता को भी इस रिश्ते की जानकारी थी, और उन्होंने भी निशांत पर शादी न करने का दबाव बनाया। इसी वजह से युवती ने तीनों को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

फिलहाल पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जांच जारी है।

 

Related Posts