झारखंड : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में इंटर-स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता ‘रणभूमि 2025’, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल विजेता
News Lahar Reporter
Jamshedpur : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (MNPS) में 8 नवंबर को अंतर-विद्यालय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता ‘रणभूमि 2025’ का सफल आयोजन किया गया। इस वर्ष क्विज़ का विषय “विज्ञान से संबंधित धर्मग्रंथ” रखा गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और प्राचीन ग्रंथों के बीच संबंध को समझने, तार्किक व आलोचनात्मक सोच विकसित करने तथा टीम वर्क और संचार कौशल को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के माननीय अध्यक्ष अखिलेश दुबे उपस्थित थे। उनके साथ सचिव डॉ. डीपी. शुक्ला तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य भी शामिल थे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता सिंह, उप-प्रधानाचार्या राखी मित्रा और बिंदु आहूजा, वरिष्ठ समन्वयक स्मिता मजूमदार, उच्च विद्यालय समन्वयक पिक्कू कुमारी, प्राथमिक समन्वयक इंद्राणी भौमिक तथा कार्यक्रम समन्वयक मौली देब के मार्गदर्शन में कुल16 विद्यालयों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस क्विज़ का संचालन देश के प्रसिद्ध क्विज़ मास्टर समन्वय बनर्जी ने किया, जिन्होंने अपने रोचक अंदाज़ से पूरा माहौल जीवंत बनाए रखा। मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रियांशु पात्रो (कक्षा 11), अरियाना उपाध्याय (कक्षा 11), उन्नति (कक्षा 12) और अनिकेत दास (कक्षा 12) ने निभाई। अंत में ऑरिक देब (कक्षा 12) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
—
Ranbhumi 2025 – परिणाम घोषणा:
विजेता – Winner- डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल
प्रतिभागी: ऋषित (कक्षा XI), आदर्श रंजन (कक्षा X)
प्रथम उपविजेता – First Runner-up
लोयोला स्कूल, बिस्टुपुर
प्रतिभागी: गर्व टेकरीवाल (कक्षा XI), श्रेयस राज (कक्षा X)
द्वितीय उपविजेता – Second Runner-up
नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल
प्रतिभागी: सॉमिक दास (कक्षा IX), सोमांशु मन्ना (कक्षा XI)
कार्यक्रम के सफल संचालन और सहयोग के लिए अजय कुमार और सतीश सिंह को विशेष धन्यवाद दिया गया।
प्रधानाचार्या संगीता सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, ज्ञान के प्रति रुचि और सीखने की निरंतरता को बढ़ावा देना है।













