Crime

Breaking News:नालंदा: सदर अस्पताल में वार्ड गर्ल पर केमिकल फेंकने की कोशिश, बाल-बाल बची

News Lahar Reporter

नालंदा: नालंदा जिले के बिहार शरीफ सदर अस्पताल परिसर में शनिवार देर रात एक वार्ड गर्ल पर केमिकल फेंकने की कोशिश का मामला सामने आया। वार्ड गर्ल जुली कुमारी रात की ड्यूटी के लिए पुराने अस्पताल भवन के पास से गुज़र रही थीं, तभी अचानक ऊपर से एक बोतल फेंका गया। बोतल में केमिकल जैसा पदार्थ था, लेकिन जुली समय रहते बच गईं।

घटना के बाद अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह टॉयलेट साफ करने वाला केमिकल प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जुली का मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। साथ ही केमिकल की पुष्टि के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वार्ड गर्ल को निशाना क्यों बनाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक जुली अपने काम को लेकर अनुशासित रहती हैं और किसी से विवाद नहीं है। घटना के बाद अस्पताल कर्मियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Related Posts