राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर पाकुड़ में मुफ्त कानूनी सहायता और न्याय तक पहुंच कार्यक्रम आयोजित
News Lahar Reporter
पाकुड़ (झारखंड) : राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर रविवार, 9 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के सभागार में मुफ्त और सक्षम कानूनी सेवाओं तथा न्याय तक पहुंच विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन नालसा, नई दिल्ली और झालसा, रांची के निर्देश पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के उपाध्यक्ष कुमार क्रांति प्रसाद ने की। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, सचिव रूपा बंदना किरो तथा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ नुकमुद्दीन शेख ने संयुक्त रूप से की।
अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह अधिनियम 9 नवंबर 1995 को लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य समाज के कमजोर, वंचित और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को मुफ्त, सक्षम और प्रभावी कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है ताकि न्याय सभी तक पहुंच सके।

उन्होंने पैरा लीगल वॉलंटियर्स को संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गांव और पंचायत स्तर तक जाकर सुनिश्चित करें कि जरूरतमंद लोगों को कानूनी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और कोई भी पीड़ित कानूनी सहायता से वंचित न रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रूपा बंदना किरो ने संस्था की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य है — “न्याय सबके लिए”, ताकि हर नागरिक विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर लोग न्याय तक पहुंच सकें।
कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ और पैरा लीगल वॉलंटियर्स ज्योति कुमारी एवं याकूब अली ने भी अपने अनुभव और सफल मामलों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में पीएलवी और अन्य लोग उपस्थित रहे।














