Crime

बिरसानगर में टाटा मोटर्स वेंडर के ऑफिस से 10 लाख की लूट, बदमाशों ने बंदूक तानकर लेबर पेमेंट के पैसे उड़ाए

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। बिरसानगर जोन नंबर 11 में कैनरा बैंक के पास टाटा मोटर्स वेंडर कंपनी पीकेएस इंटरप्राइजेज के ऑफिस में पिस्टल से लैस तीन बदमाशों ने धावा बोला और करीब 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, कार्यालय में शनिवार को लेबर पेमेंट की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने ऑफिस में प्रवेश करते ही हवाई फायरिंग की और स्टाफ को बंदूक दिखाकर धमकाया। आरोपियों ने सबसे पहले एक महिला कर्मचारी पर पिस्टल तानकर लेबरों के लिए तैयार किए गए रुपये से भरे लिफाफे लूट लिए। इसके बाद वे अंदर बैठे वेंडर एपी सिंह के पास पहुंचे और वहां रखे बाकी रुपये भी उठा कर ले गए।

स्टाफ के अनुसार, सभी पैसे अलग-अलग लिफाफों में थे और हर लिफाफे पर मजदूर का नाम लिखा था। करीब 129 मजदूरों को पेमेंट होना था, लेकिन बदमाश पूरा कैश लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि दफ्तर के सीसीटीवी कैमरे कई दिनों से खराब पड़े थे, जिसकी वजह से घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी।

लूट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बाइक पर जाते हुए दिखे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। डीएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। शहर में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है।

यह वारदात दिनदहाड़े होने से बिरसानगर और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुलेआम फायरिंग कर लूटपाट होना पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

Related Posts