Regional

गुवा सेल खदान में नियमों की अनदेखी, मजदूरों से कराया जा रहा है असुरक्षित कार्य — यूनियन ने सीबीआई जांच की मांग की

 

News Lahar Reporter
गुवा

गुवा स्थित सेल खदान में नियमों की खुलेआम अनदेखी कर मजदूरों से कार्य कराए जाने का आरोप सामने आया है। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने सेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खदान में वैसे मजदूरों से काम कराया जा रहा है जिनका VT परीक्षण, गेट पास और A/B रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं है। इतना ही नहीं, इन मजदूरों का मेडिकल जांच भी नहीं कराया गया है। श्रीं पांडे ने बताया कि लगभग 20 से 22 मजदूरों से सेल के बंकर क्षेत्र में कार्य कराया जा रहा है, जो पूरी तरह नियमों के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि सेल प्रबंधन ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहा है। मजदूरों से असुरक्षित परिस्थितियों में कार्य लिया जा रहा है जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ऐसे मजदूरों के साथ दो बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। संघ ने कहा कि सेल प्रबंधन द्वारा कानूनी प्रावधानों और श्रम सुरक्षा अधिनियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। यूनियन ने इस मामले की निष्पक्ष जांच एवं सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही, इसकी शिकायत सेल के उच्च अधिकारियों, जिला प्रशासन और सेल विजिलेंस विभाग को लिखित रूप में भेजी जाएगी ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Posts