Regional

सेल मुख्यालय में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ का प्रतिनिधिमंडल पहुँचा, किरीबुरु व मेघाहातूबुरू खदानों की समस्याओं पर हुई अहम बैठक

News Lahar Reporter

गुवा

 

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु एवं मेघाहातूबुरू का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार सेल कॉर्पोरेट कार्यालय पहुँचा। इस प्रतिनिधिमंडल में किरीबुरु खदान की ओर से सुनील कुमार पासवान तथा मेघाहातूबुरू की ओर से अफताब आलम शामिल रहे। बैठक में खदान क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं, विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं और सेल पेंशन स्कीम (SPS) के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान सेल चेयरमैन अमरेन्दु प्रकाश ने समयाभाव के कारण हरि मोहन झा को प्रबंधन की ओर से प्रतिनिधित्व करने का निर्देश दिया। श्री झा ने दोनों खदानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कई मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कुछ मामलों में तत्काल कार्रवाई करते हुए किरीबुरु-मेघाहातूबुरू के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अमित कुमार विश्वास को फोन पर निर्देश भी दिए। संघ ने बताया कि अनेक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब तक SPS भुगतान नहीं मिला है, जिनमें किरीबुरु के कृष्ण रजक का उदाहरण प्रमुख रूप से दिया गया। श्री झा ने सभी ऐसे मामलों का विवरण मांगा है ताकि लंबित भुगतान शीघ्र किया जा सके। संघ ने यह भी कहा कि अगली बैठक इस्पात मंत्रालय, सेल प्रबंधन और नॉन-एनजेसीएस यूनियनों के साथ दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इसमें ओवरटाइम बहाली, श्रम कानूनों के पालन, और खदान कर्मियों को NJCS में प्रतिनिधित्व देने की माँग मुख्य रूप से उठाई जाएगी। संघ ने स्पष्ट कहा कि यदि खदानों को NJCS में स्थान नहीं दिया गया तो वे खदानों के NMDC में विलय की माँग उठाएँगे।

Related Posts