आदित्यपुर रेलवे यार्ड में दो मालगाड़ियों की टक्कर, बड़ा हादसा टला
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : आदित्यपुर रेलवे यार्ड में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 9:45 बजे एक अनियंत्रित मालगाड़ी तेजी से यार्ड में घुसी और वहीं खड़ी दूसरी मालगाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जो मालगाड़ी टकराई वह बिना इंजन के ढलान से तेजी से यार्ड की ओर बढ़ रही थी। आशंका है कि तकनीकी खराबी या ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रेन का नियंत्रण छूट गया। अनियंत्रित रफ्तार में आते हुए ट्रेन ने यार्ड की दीवार तोड़ दी और दूसरी खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी।
हादसे के समय यार्ड में रेलवे कर्मी मौजूद थे, लेकिन सतर्कता के कारण समय रहते सभी सुरक्षित स्थान पर चले गए। इससे बड़ी जनहानि टल गई।
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का कार्य जारी है और रेल लाइन को जल्द बहाल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने को कहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।















