सरायकेला के पितकी गांव में देर रात चोरी, घर का दरवाज़ा ड्रिल कर सोना–नकदी समेत 4 लाख की चोरी, ग्रामीणों में रोष
News Lahar Reporter
जमशेदपुर: सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह पंचायत अंतर्गत पितकी गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, भद्रेश्वर गोप (55) के घर में लगभग रात 1:30 बजे चोरों ने ड्रिल मशीन से दरवाज़े में छेद किया और भीतर घुसकर तिजोरी व बक्सा तोड़ दिया। चोर करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
परिवार के अनुसार, रात करीब 3 बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि मुख्य दरवाज़ा खुला हुआ है और आंगन में ईंट-पत्थर बिखरे पड़े हैं। घर के अंदर भी सामान अस्त-व्यस्त था। इससे अंदेशा है कि विरोध होने पर चोर पत्थर का इस्तेमाल कर सकते थे। परिवार दहशत में है।
ग्रामीणों का कहना है कि घटना के दौरान चोरों ने पड़ोस के घर की भी कुंडी बाहर से लगा दी थी ताकि कोई आवाज न कर सके। इसी तरह लगभग डेढ़ महीने पहले भी इसी परिवार को निशाना बनाने की कोशिश हुई थी।
घर मालिक तथा उनके बेटों ने बताया कि बुधवार को नीमडीह थाना में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। परिवार का बेटा सौरव गोप ने बताया कि वह नाइट ड्यूटी पर था, सुबह घर आने पर चोरी की सूचना मिली।
ग्रामीणों में पुलिस गश्ती को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि रात में गश्ती न होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पहरेदारी बढ़ाने का निर्णय लिया है।















