Crime

गुवा सेल खदान में 50 टन लीटर का पानी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, ऑपरेटर घायल

NEWS LAHAR REPORTER

गुवा

गुवा सेल खदान क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 12 बजे एक बड़ा एवं मर्माहत करने बाला हादसा हो गया ।
जब पानी छिड़काव के लिए जा रहा 50 टन लीटर का पानी टैंकर अचानक पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खदान क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों द्वारा पानी टैंकर को सड़क पर ले जाया जा रहा था। टर्निंग पॉइंट के पास पहुंचते ही वाहन असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में सेल गुवा न्यू कॉलोनी निवासी सह सेल गुवा कर्मी डंपर ऑपरेटर राजकुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत गुवा सेल अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर किया गया। घटना को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पाण्डेय एवं महामंत्री अन्तर्यामी महाकुड ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह हादसा गुवा सेल प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है। खदान क्षेत्र में लंबे समय से पुरानी और जर्जर गाड़ियों को चलाया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों की जान पर खतरा बना रहता है।

उन्होंने सेल गुवा प्रबंधन से मांग की कि पहले सुरक्षा, उसके बाद उत्पादन की नीति अपनाई जाए और सभी पुरानी वाहनों को हटाकर नई गाड़ियों की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।

 

इस संदर्भ में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक ने घटना से मर्माहट हो बताया कि घटना में पीड़ित डंपर ऑपरेटर राजकुमार सिंह बहुत ही अनुभवी एवं सुझबुझ वाला चालक है, कहीं ना कहीं सेल क्षेत्र में खामियां रहने के कारण यह दुर्घटना घटी है ।

Related Posts