जमशेदपुर में कचहरी बाबा मंदिर का पिछला गेट बंद करने पर हंगामा, मंदिर कमिटी ने जताया विरोध
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित पुराने कोर्ट परिसर के पास बने प्रसिद्ध कचहरी बाबा मंदिर का पिछला गेट बंद किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर कमिटी ने जुस्को (टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज) के कर्मचारियों और अधिकारियों के इस कदम का जोरदार विरोध किया।
जानकारी के अनुसार, जुस्को की टीम मंदिर के पीछे बने गेट को बंद करने पहुंची थी। इस दौरान मंदिर कमिटी के सदस्यों ने आपत्ति जताई और विरोध किया। बावजूद इसके, जुस्को टीम ने मंदिर का पिछला गेट बंद कर दिया।
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सुशील पांडे ने बताया कि वर्ष 1990 में जुस्को की खुदाई के दौरान यहां शिवलिंग की स्थापना हुई थी। तब से यह स्थान कचहरी बाबा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है और इलाके के लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि हर शनिवार को मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया जाता है, लेकिन अब पीछे का गेट बंद होने से श्रद्धालुओं को आने-जाने और भंडारा तैयार करने में परेशानी होगी। मंदिर कमिटी ने जुस्को प्रशासन से गेट दोबारा खोलने की मांग की है।
जुस्को प्रशासन का कहना है की मंदिर के पीछेअसामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है जिस कारण विधि व्यवस्था का संकट की स्थिति में आ चुका है जिस कारण मंदिर का पिछला गेट को बंद करना अति आवशयक हो चुका था















