साकची जेल चौक पर दो कारों की भीषण टक्कर, तीन लोग घायल, टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के जेल चौक के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दो कारें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे तीन लोग घायल हो गए। हालांकि, दोनों वाहनों के एयरबैग खुल जाने से बड़ा हादसा टल गया। टक्कर में कारों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में एक महिला को हल्की चोट आई है, जबकि दो अन्य को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (Tata Main Hospital) भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय सड़क पर ट्रैफिक सामान्य था। तभी जेल चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
घटनास्थल पर मौजूद चालक मोहित ने बताया कि वे एग्रीको स्थित अपने घर से साकची की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने जेल चौक पार किया, सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। मोहित ने बताया कि एयरबैग खुल जाने से उन्हें और अन्य सवारों को गंभीर चोट लगने से बचा लिया।
सूचना मिलने के बाद साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है और घटना की जांच की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग इस हादसे की प्रमुख वजह रही। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।















