घाटशिला उपचुनाव रिजल्ट अपडेट : सोमेश सोरेन बड़ी बढ़त के साथ आगे, दूसरे स्थान पर बाबूलाल सोरेन
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों से लेकर पहले राउंड तक मुकाबला दिलचस्प बना रहा, लेकिन अब JMM उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने 5454 वोटों की बढ़त बना ली है। उन्हें अब तक 10919 मत मिले हैं। BJP प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन 5465 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं JKLM के रामदास मुर्मू 4972 मतों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
अन्य उम्मीदवारों में आजाद प्रत्याशी श्रीलाल किस्कू को 239, विकास हेंब्रम को 177, भारत आदिवासी पार्टी के पंचानन सोरेन को 117, निर्दलीय मनोज कुमार सिंह को 106, मंसा राम हांसदा को 66, रामकृष्ण कांति महली को 49, परमेश्वर टुडू को 36, नारायण सिंह को 58, पार्वती हांसदा को 51, बसंत कुमार टोपनो को 25 और NOTA को 376 वोट मिले हैं।
पहले राउंड की तस्वीर
पहले राउंड की गिनती में भी सोमेश सोरेन 2164 मतों की बढ़त के साथ सबसे आगे थे।
* JMM – सोमेश सोरेन : 5450
* JKLM – रामदास मुर्मू : 3286
* BJP – बाबूलाल सोरेन : 2204

अन्य उम्मीदवारों को शुरुआती दौर में भी मामूली वोट मिले थे।
मतगणना तेज़, अब ईवीएम की बारी
सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–DC कर्ण सत्यार्थी मतगणना स्थल कोऑपरेटिव कॉलेज पहुंच चुके हैं।
* पोस्टल बैलेट : 118 गिने गए
* होम वोटिंग : 31 वोटों की गिनती पूरी
* 15 टेबल पर हो रही काउंटिंग
* कुल 20 राउंड होंगे
* दोपहर बाद तक परिणाम आने की संभावना
घाटशिला सीट पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। इस बार मुख्य मुकाबला उनके बेटे सोमेश सोरेन (JMM) और पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन (BJP) के बीच है।















