42 वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में सेल चिड़िया क्षेत्र के बच्चों ने बनाई पहचान
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
बिरसा मुंडा तीरंदाजी फीडर सेंटर, चिरिया सेल माईंस के बच्चों ने अद्वितीय पहचान बनाई है ।
42 वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप ईटानगर अरुणाचल प्रदेश एसपीएसबी द्वारा चयनित किया गया ।
चिड़िया क्षेत्र के कोच बीरसिंह पूर्ति के दिशा निर्देशन मे रचना बोइपाई एवं अफ़सर मल्हार देश में पहचान बनाई है।

इसकी के तहत 16 वीं झारखंड राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 ,जे आर टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आर्योजत की गई। इसमे अंडर 17 लड़की टीम ने स्वर्ण पदक रचना बोइपाई,प्राची नाग एवं दिव्यांशी समद ने चिड़िया माइंस क्षेत्र का नाम एवं पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है ।प्रतियोगिता के व्यक्तिगत- अंडर 17 में 30 मी दूरी लड़कियों में रचना बोइपाई को स्वर्ण पदक,व्यक्तिगत- अंडर 17 में 20 मीटर लड़के मे अफसर मल्हार को कांस्य पदक मिले ।चिड़िया क्षेत्र के ग्रामीण एवं सेल कर्मियों ने बच्चों की सफलता पर हर जताते हुए उन्हें बधाई दी है ।















