Regional

596 वोटर 11 अगस्त को चुनेंगे नामदा बस्ती गुरुद्वारा का प्रधान, अवतार सिंह और दलजीत सिंह है प्रधान पद के प्रत्याशी

*न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में लंबे समय से लंबित नामदा बस्ती गुरुद्वारा के चुनाव की डुगडुगी आखिरकार बज ही गयी। 11 अगस्त (रविवार) को 596 वोटर अवतार सिंह या दलजीत सिंह में से किसी एक को प्रधान चुनेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने नामदा बस्ती गुरुद्वारा परिक्षेत्र की संगत से अपील की है कि सभी वोटर अपने वोट का इस्तेमाल कर योग्य प्रत्याशी को चुने। सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह और महासचिव अमरजीत ने बताया कि आगामी रविवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक संगत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकती है। चुनाव को लेकर सभी तैयारियाँ अपने स्तर पर ज़ोर शोर से की जा रही हैं। प्रधान पद के दावेदार अवतार सिंह को तराजू छाप जबकि दलजीत सिंह को शेर छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। सरदार शैलेंद्र सिंह ने आगे बताया कि सीजीपीसी के देख रेख में चुनाव संपन्न कराया जाएगा हालाँकि चुनाव की पारदर्शिता को सर्वोपरि रखते हुए सीजीपीसी अधिकारियों के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है। इस बाबत प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में सीजीपीसी ने गुरुवार को चुनाव स्थल का दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये। सीजीपीसी प्रतिनिधिमंडल में भगवान सिंह समेत सरदार शैलेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र छिन्दे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल शामिल थे।

Related Posts