6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव, जानिए कहां कौन जीता, कहां कौन आगे*
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:छह राज्यों की सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज मतगणना हो रही है। इनमें से त्रिपुरा की दो सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है, तो वहीं टीएमसी ने बीजेपी को हराते हुए धुपगुड़ी उपचुनाव में विजयी हुई है। उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित घोसी विधानसभा सीट पर सभी की नजरें हैं। यहां 21 राउंड की काउंटिंग सामने आ चुकी है। इसमें अब तक सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह बढ़त बनाए दिख रहे हैं। बीजेपी यहां पीछे चल रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी को बधाई दी है और वोटर्स का आभार जताया है। अभी तक की मतगणना में कहां किसकी बढ़त है, एक नजर
घोसी (उत्तर प्रदेश) विधानसभा सीट
सुधाकर सिंह (सपा-आगे)
दारा सिंह चौहान (बीजेपी-पीछे)
धुपगुड़ी (पश्चिम बंगाल)
निर्मलचंद राय (टीएमसी-जीते)
तापसी रॉय (बीजेपी-हारे)
पुथुपल्ली (केरल)
चांडी ओमान (यूडीएफ-जीते)
जैक सी थॉमस (एलडीएफ-हारे)
डुमरी (झारखंड)
बेबी देवी (झामुमो-जीते)
यशोदा देवी (आजसू-हारे)
बागेश्वर (उत्तराखंड)
पार्वती देवी (बीजेपी-जीते)
बसंत कुमार (कांग्रेस-हारे)
बॉक्सानगर (त्रिपुरा)
तफज्जल हुसैन (बीजेपी-जीते)
मिजन हुसैन (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-हारे)
धनपुर (त्रिपुरा)
बिंदू देबनाथ (बीजेपी-जीते)
कौशिक चंदा (सीपीआई (एम)- हारे)















